Home > India > कौशाम्बी, मंझनपुर नाबालिक लड़को में छाया नशे का खुमार

कौशाम्बी, मंझनपुर नाबालिक लड़को में छाया नशे का खुमार

कौशाम्बी मंझनपुर समेत पूरे जनपद में नाबालिक युवक नशे की चपेट में है बता दे की नशे की नई नई किस्में इस समय जनपद में चल रही है वाइटनर सुलेशन और कई प्रकार की सूंघने की चीजे है जिसको सूंघने से नाबालिक युवक अपना सुध बुध खो बैठते है और इस हालत में चोरी जैसी घटना को अंजाम देने में गुरेज नहीं करते है और ये नशे की सामग्री आसानी से किसी भी दोकान में मिल जाती है इन सब नशे वाली चीजों का असर सीधा बच्चो के दिमाग पर पड़ता है सबसे ज्यादा इसका उपयोग मंझनपुर मुख्यलय में हो रहा है अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये नशा पूरे जनपद में फैल जाएगा दुकानदारों को हिदायत करना चाहिए की इस तरह की चीज़ जिसमे थोड़ा भी नशा होता है उसको नाबालिक युवको को ना दे,

You may also like
मंझनपुर के समदा में बीड़ी कारोबारी के घर पर जीएसटी की रेड, एक सेक्शन पीएसी व महिला पुलिस रही मौजूद
कौशांबी: चरवा में गौतस्कर मुजफ्फर की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क + वीडियो
कौशांबी : सैनी के थुलबुला गांव में पति-पत्नी में हो रहे झगड़े के बीच पहुंचे छोटे भाई को आई चोट से मौत
न्यूज़ बी की खबर का असर : पूर्व चेयरमैन नजीर अहमद के पुत्र महताब आलम ने पोस्टर से हटवाया निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष का पदनाम

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!