कौशाम्बी मंझनपुर समेत पूरे जनपद में नाबालिक युवक नशे की चपेट में है बता दे की नशे की नई नई किस्में इस समय जनपद में चल रही है वाइटनर सुलेशन और कई प्रकार की सूंघने की चीजे है जिसको सूंघने से नाबालिक युवक अपना सुध बुध खो बैठते है और इस हालत में चोरी जैसी घटना को अंजाम देने में गुरेज नहीं करते है और ये नशे की सामग्री आसानी से किसी भी दोकान में मिल जाती है इन सब नशे वाली चीजों का असर सीधा बच्चो के दिमाग पर पड़ता है सबसे ज्यादा इसका उपयोग मंझनपुर मुख्यलय में हो रहा है अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये नशा पूरे जनपद में फैल जाएगा दुकानदारों को हिदायत करना चाहिए की इस तरह की चीज़ जिसमे थोड़ा भी नशा होता है उसको नाबालिक युवको को ना दे,