न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : विधानसभा की पुस्तकालय समिति के सभापति इरफान अंसारी इन दिनों जमशेदपुर के दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार कर गई है। डीजल भी सौ रुपये प्रति लीटर के आसपास पहुंच गया है। रसोई गैस की कीमत 1200 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीबों को रसोई गैस का चूल्हा और सिलेंडर बांटा और उनको गैस पर खाना बनाने की आदत लगा दी। अब वह गरीब किसान, धान और गेहूं बेचकर गैस खरीदने को मजबूर हैं। भाजपा के कार्यकाल में तेजी से महंगाई बढ़ रही है। लेकिन पार्टी इस तरफ ध्यान नहीं दे पा रही है। उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में मंदिर बंद थे। लेकिन भाजपा और आरएसएस को इससे कोई लेना-देना नहीं था। इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने खुद मंदिर खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और मंदिर खुलवाया। जबकि भाजपा सिर्फ सांप्रदायिक आधार पर लोगों को लड़ाने का काम करती रही। कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह जिले में 21000 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी गई है। इतना ड्रग्स कैसे आया। अडानी ग्रुप भाजपा को वित्तीय मदद करता है। अडानी ग्रुप ने यह ड्रग्स क्यों मंगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिश देश की युवा पीढ़ी को ड्रग्स से बर्बाद कर देने की है। ताकि उनकी हुकूमत चलती रहे। उन्होंने कहा कि आरएसएस की शाखा में नफरत का पाठ पढ़ाया जाता है। उन्होंने आरएसएस के नेताओं से अपील की कि वह अपनी शाखा में कलम का पाठ पढ़ाएं। ताकि लोग बुद्धिजीवी बनें।