न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के उलियान में अनिल सूरपथ के रहने वाले मुकेश कुमार सोनी पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकेश को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज हुआ। मुकेश कुमार के आवेदन पर पुलिस ने कदमा के सरस्वती पथ के रहने वाले रामकृष्ण मोहंती के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि उनका रामकृष्ण महंती से कई महीने पहले झगड़ा हुआ था। इसी को लेकर रामकृष्ण महंती ने उन पर जानलेवा हमला किया है।