न्यूज़ बी रिपोर्टर, बोड़ाम: ओडिशा के बालेश्वर से हाथी खेदा मंदिर पूजा करने जा रहे एक परिवार की गाड़ी बोड़ाम के रागमागोडा में पलट गई है। तेज रफ्तार में जा रही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट कर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। शुक्रवार की सुबह हुए इस हादसे में गाड़ी में सवार ड्राइवर समेत 5 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। बताते हैं कि ओडिशा के बालेश्वर से सच्चिदानंद गिरी का परिवार पूजा करने के लिए हाथी खेदा मंदिर जा रहा था। इन लोगों ने मंदिर तक जाने और आने के लिए रिजर्व गाड़ी की थी। गाड़ी पलटने से सच्चिदानंद गिरी और उनकी तीन बेटियां राजलिंग गिरी, सुबोभिन गिरी और जैसमीन गिरी जख्मी हुई हैं। इनमें से एक बेटी की हालत गंभीर है। बाकी को मामूली चोट आई है। सभी का साकची के एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। गाड़ी का ड्राइवर भी जख्मी हुआ है।