Home > India > आजाद नगर में युवक के साथ मारपीट के बाद हवाई फायरिंग, विरोध में थाने के सामने प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज

आजाद नगर में युवक के साथ मारपीट के बाद हवाई फायरिंग, विरोध में थाने के सामने प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज

Azadnagar Mango Jamshedpur

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुर्दा मैदान के पास मंगलवार की रात शहबाज के साथ मारपीट में बीच-बचाव करने गए जायद अहमद को भी युवकों ने जमकर पीटा। जायद का कहना है कि मारपीट कर भाग रहे हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। घटना के विरोध में जायद के समर्थकों ने आजाद नगर थाने के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी पटमदा सुमित कुमार ने सभी को थाने के सामने से हटने को कहा। लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग नहीं हट रहे थे। इस पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर थाने के सामने से भीड़ को हटाया। घटना के बारे में जावेद अहमद ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक उसके साथी शहबाज के साथ मारपीट कर रहे थे। जब इसकी जानकारी मिली तो वह बीच-बचाव करने पहुंचा। इस पर सभी जायद अहमद को पीटने लगे। भागते हुए हवा में फायरिंग भी की। जायद अहमद ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों में जायद खान, शाद खान, इनायत खान, असद उल्लाह खान और अबूजर खान के अलावा अन्य लोग थे। जायद का आरोप है कि अबूजर ने ही हवाई फायरिंग की। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश सिन्हा और उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल पहुंचे। घटनास्थल की जांच की गई। पुलिस को अब तक वहां खोखा नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!