न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
पुलिस ने आजाद नगर, गोलमुरी, सीतारामडेरा और बोड़ाम में फायरिंग की घटना को अंजाम देने, रंगदारी मांगने और मोबाइल की लूटपाट करने के मामले में दो अपराधियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। यह दो अपराधी बिहार के वैशाली के नंदन कुमार उर्फ पंडित और काशीडीह के रहने वाले निहाल सिंह है। इसके पहले उलीडीह थाना पुलिस ने इसी गिरोह के तीन सदस्यों शहनवाज उर्फ शाहरुख, रवि कुमार शर्मा और रोहित लोहार को जेल भेजा था। इन तीनों को उलीडीह थाना पुलिस ने जेल भेजा था। पुलिस ने गुरुवार को पकड़े गए नंदन और निहाल सिंह के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा और दो कारतूस के अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि आजाद नगर थाना क्षेत्र में बन रहे इंफिनिटी माल की साइट पर जाकर 10 सितंबर को अपराधियों ने फायरिंग की थी और निर्माण कार्य रोकने को कहा था। माल के मालिक निहाल नासिर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसी दिन बोड़ाम के गेरुआ में वाटर प्लांट पर फायरिंग की गई थी। वाटर प्लांट के मालिक से भी रंगदारी मांगी गई थी। इसी दिन रात को गोलमुरी की रिफ्यूजी कॉलोनी में फायरिंग कर एक महिला से दो मोबाइल लूट लिए गए थे और सीतारामडेरा में एक स्कूटी लूट ली गई थी। इसमें नकदी रुपए थे। पुलिस इन घटनाओं का खुलासा करने में जुटी थी। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी और पुलिस ने अब तक इस गिरोह के पांच लोगों को पकड़कर जेल भेजा है। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट का कहना है कि इस मामले की तफ्तीश जारी है। अभी और लोगों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि शाहनवाज़ दिखाने के लिए दवा बेचने का काम करता है। लेकिन आपराधिक गतिविधियों को सपोर्ट करता है। निहाल सिंह और नंदन का आपराधिक इतिहास है।