Home > India > आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने सीएम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का किया प्रयोग, झामुमो नेता ने गोलमुरी में दर्ज कराई प्राथमिकी

आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने सीएम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का किया प्रयोग, झामुमो नेता ने गोलमुरी में दर्ज कराई प्राथमिकी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :  आजसू के प्रवक्ता अप्पू तिवारी पर एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। सोमवार को झारखंड युवा मोर्चा  के जिला अध्यक्ष प्रभु नाथ राय उर्फ़ बबन राय ने गोलमुरी थाना में अप्पू तिवारी के खिलाफ मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने और सामुदायिक विद्वेष फैलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। बबन ने पुलिस को बताया कि 19 सितंबर की शाम को उन्हें पता चला कि अप्पू तिवारी ने गोलमुरी चौक पर एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेकर राज्य के आदिवासी और गैर आदिवासी के बीच सामुदायिक विद्वेष फैलाने की नीयत से अपशब्द कहा गया है। गोलमुरी थाना पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है। उधर अप्पू तिवारी ने स्वीकार किया है कि उनसे उत्तेजना में गलत बयानी हुई है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!