न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : अफगानिस्तान में शुक्रवार को जुमे की नमाज में शिया मस्जिद पर हुए हमले में मरने वालों की संख्या डेढ़ सौ तक पहुंच गई है। फार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कुंदूज प्रांत के एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि सैयदाबाद इलाके की मस्जिद पर यह हमला हुआ था। आईएसआईएस यानी दाइश के आतंकियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में 200 लोग घायल हुए थे। हमले में घायल होने वालों में बच्चे, युवा और पुरुष शामिल हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान की सरकार बनने के बाद आइएसआइएस के आतंकियों ने हमले तेज कर दिए हैं।