न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के साकची बाजार में बताशा लाइन में एक बाइक लावारिस खड़ी मिली। महाराष्ट्र के नंबर वाली बाइक यहां 4 दिन से खड़ी थी। यह बाइक शमीम नामक दुकानदार की दुकान के सामने खड़ी थी। शमीम ने बताया कि उसकी कई दिनों से तबियत खराब थी। वह दुकान नहीं खोल रहा था। मंगलवार को दुकान खोली तो देखा कि सामने एक बाइक खड़ी है। लोगों ने बताया कि एक बाइक कई दिनों से खड़ी है। इस पर उसने अपने दोस्त मंटू को खबर की। मंटू ने मामले की शिकायत साकची थाने से की। इसके बाद साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद बाइक को जप्त कर थाने ले गई है। पुलिस का कहना है कि वह जांच कर रही है कि यह बाइक किसकी है। जांच के बाद अगर किसी की बाइक पाई जाती है या कोई कागजात लेकर आता है तो बाइक उसके सुपुर्द कर दी जाएगी। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इस बाइक का इस्तेमाल किसी घटना में तो नहीं किया गया।