न्यूज़ बी संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क का गेट लगभग दो साल से बंद है। टाटा स्टील कंपनी ने जुबली पार्क के बीचो-बीच से निकलने वाली साकची को सोनारी से जोड़ने वाली सड़क को भी बंद कर दिया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क खोलने के लिए जनता परेशान है। लेकिन जमशेदपुर के माननीय चुप्पी साधे हुए हैं। सांसद, विधायक, मंत्री आदि सभी चुप हैं। जनता के पक्ष में आकर कोई भी नेता संघर्ष का ऐलान नहीं कर रहा है। अभी झामुमो की सरकार है और सरकार के निर्देश पर कंपनी को सड़क खोलने को मजबूर होना होगा। लेकिन इसके बावजूद अभी तक जुबली पार्क का गेट खुलवाने की कोई पहल नहीं हो सकी है। इससे लोगों में नाराजगी है। राजनीतिक दलों के नेता सिर्फ बयानबाजी कर जनता के बीच अपनी छवि बरकरार रखने की कवायद में जुटे हैं। जुबली पार्क की जमीन सरकार की है। कंपनी को यह जमीन लीज पर दी गई है। इसके बावजूद कंपनी जनहित में इस सड़क को खोलने के लिए कोई पहल नहीं कर रही है। कंपनी इस सड़क को पहले से ही बंद करने की कोशिश में जुटी थी। इसके लिए गेट पर गार्ड रूम का भी निर्माण कराया गया था। जमशेदपुर के पूर्व डीसी डॉ अमिताभ कौशल के जमाने में ही कंपनी के अधिकारी सड़क बंद करने को प्रशासन को मनाने में जुट गए थे। बाद में हर रविवार को यह सड़क बंद कर दी जाती थी। ताकि जनता को साकची से सोनारी जाने के लिए जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स वाली रोड पर चलने की आदत डलवाई जा सके। अभी हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय ने जुबली पार्क के गेट पर जाकर हालात का जायजा लिया और पार्क को बंद करने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। लेकिन कांग्रेस भी सरकार में शामिल है। इसके बावजूद पार्क का न खुलना तरह तरह के सवालों को जन्म देता है।